Saree Shayari in Hindi: हेलो दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए Saree Shayari in Hindi का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आए है जिसे आप अपनी प्रेमी, अपनी बहन और मम्मी के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए शेयर कर उनके प्रति अपनी भावनाओ को व्यक्त कर सकते है। इस लेख में साड़ी शायरी इन हिंदी का काफी अच्छे से वर्णन किया गया है।
आज कल के सोशल मीडिया के ज़माने में लोग अपनी भारतीय संस्कृति को जैसे भूल ही चुके है। कई महिलाएं भारतीय पोशाक को छोड़ कर वेस्टर्न ड्रेस को अपना ली है। पर हमे ये नहीं भूलना चाहिए की हम भारतीय है और भारतीय महिलाए वेस्टर्न ड्रेस से कई ज्यादा सुन्दर भारतीय पोशाक में ही अच्छी लगती है।
साड़ी एक भारतीय नारी के लिए बहुत ही प्रचलित पोशाक है और इसे अगर भारतीय नारी के शब्दो में कहे तो साड़ी भारतीय नारी के लिए एक आभुषण है और साड़ी के प्रति भारतीय नारी की काफी दिल से भावनाओ भी जुडी होती है और साड़ी भारतीय संस्कृति का बहुत ही खास महिलाओं के लिए पोशाक है जिसे हर भारतीय नारी साड़ी पहनने के बाद बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक दिखती हैं और इसे आम महिलाएं से लेकर बड़े-बड़े हस्तियां भी पहनती हैं। भारतीय महिलाएं के लिए साड़ी विशेष अवसर पर पहनना काफी शुभ भी माना जाता है।
.jpg)
Saree Shayari
गज़ब हो तुम, ये नखरे तुम्हारे बवाल,
पहनती हो जब तुम साड़ी लगती हो कमाल..!!
तारीफ़ करता था मैं उसकी जुल्फों की,
मेरे लफ़्ज कम पड़ गये जब उसने साड़ी पहन ली..!!
साड़ी में उनकी एक झलक क्या देखी,
इन आँखों ने पलक झपकना ही बंद कर दिया..!!
.jpg)
Saree Shayari in Hindi
चेहरे की मुस्कान तेरी और भी कमाल होती,
बस लाल साड़ी पर तेरी बिंदी भी लाल होती..!!
नारंगी साड़ी में ये कातिलाना मुस्कान,
क्या सच में ले लोगी मेरी जान..!!
बनारसी साड़ी की खुबसूरती एक तरफ,
और माँ की पुरानी साड़ी की खुबसूरती एक तरफ..!!
.jpg)
Saree Quotes in Hindi
आज मैंने साड़ी क्या पहनी,
मुझे खुद से इश्क़ हो गया..!!
साड़ी के पल्लू को कमर में यूँ ना सरेआम दबाया करो,
कमर का तो पता नहीं, दिल हमारा लचक जाता है..!!
साड़ी क्यों नहीं पहनती तुम?
पहना करो, अच्छी लगती हो,
सुखे पत्तों के बीच, गुलाब की पंखुड़ी लगती हो..!!
.jpg)
Saree Par Shayari
तारीफ़ करता था मैं उसकी जुल्फों की,
मेरे लफ़्ज कम पड़ गये जब उसने साड़ी पहन ली..!!
मेरे दिल पर इश्क़ का उसने डाला है जाल,
वो आज फिर से साड़ी पहन आयी है लाल..!!
साड़ी के पल्लू को कमर में यूँ ना सरेआम दबाया करो,
कमर का तो पता नहीं, दिल हमारा लचक जाता है..!!
.jpg)
Saree Status in Hindi
साड़ी में उसका पेट दिखा जीन्स टॉप में दिखी है कमर,
शोर्ट स्कर्ट में दिखती है टाँगे कितनी खराब है मेरी नजर..!!
तुम साड़ी पहनकर मुझे कर रही हो दीवाना,
तुम मेरी हो जाओ मुझे तुमसे दिल है लगाना..!!
एक तो काली साड़ी ऊपर से गालों पर तिल,
आगे बढ़ेगा ये मोहब्बत या फिर जलेगा दिल..!!
.jpg)
साड़ी पर स्लोगन
काली साड़ी में कैसी लगती हूँ,
वो पूछी अपने जान से,
आशिक बोला ‘हीरा’ निकल रहा हो,
जैसे कोयले की खान से..!!
चेहरे की मुस्कान तेरी,
और भी कमाल होती,
बस लाल साड़ी पर,
तेरी बिंदी भी लाल होती..!!
देखा उसे साड़ी में तो,
दिल के धड़कने का एहसास हुआ,
मन में पल रहे ख्वाबों,
को सम्भालना आसान न हुआ..!!
.jpg)
Saree Shayari in Hindi For Instagram
एक तो काली साड़ी ऊपर से गालों पर तिल,
आगे बढ़ेगा ये मोहब्बत या फिर जलेगा दिल..!!
लाल साड़ी में खूबसूरत लगते है,
ऐसा वो हमेशा कहते है,
अब उन्हें कैसे बताएं हम,
तैयार भी तो उनके लिए ही होते है..!!
साड़ी में उनकी एक झलक क्या देखी,
इन आँखों ने पलक झपकना ही बंद कर दिया..!!
.jpg)
Saree Shayari 2 Lines in Hindi
साडी बीच नारी है कि नारी बीच साडी है,
साडी ही की नारी है कि नारी की ही साडी है..!!
आपके लिए साड़ी एक पहनावा लगता होगा,
मेरे लिए तो ये मेरी ताकत है,
जब भी साड़ी पहनती हु बिन्दास रहती हु..!!
देखा उसे साड़ी में तो दिल के धड़कने का एहसास हुआ,
मन में पल रहे ख्वाबों को सम्भालना आसान न हुआ..!!
.jpg)
Saree Shayari Hindi
देखा उसे साड़ी में तो दिल के धड़कने का एहसास हुआ,
मन में पल रहे ख्वाबों को सम्भालना आसान न हुआ..!!
साड़ी में देखकर उन्होंने अपनी आँखे बंद कर ली,
ये कह कर कि कही मुझको उनकी नजर ना लग जाएँ..!!
शायद तुम्हें पता नहीं नज़रें बहुत सी तुम पर रहती हैं,
लेकिन उत्सवों में तुम आंखों का नूर बन उभरती हो..!!
.jpg)
Saree Shayari Sms
आज मैंने साड़ी क्या पहनी,
मुझे खुद से इश्क़ हो गया..!!
देखा जब तेरी तस्वीर को निहारता रह गया,
मेरा दिल तेरी हरी साड़ी में कहीं अटक गया..!!
भींग रही है ये जमीन पर ये बारिशे तो नहीं,
मैंने जो भी लिखा है अब तक कहीं वो तरीफे तो नहीं..!!
.jpg)
Saree Shayari Image
नदी की लहरों-सी लहराती है,
हवा में जब मेरी शिफॉन की साड़ी उड़-उड़ जाती है..!!
हम रूठे तो किसके भरोसे कौन आएगा,
हमें मनाने के लिए हो सकता है,
तरस आ भी जाए आपको पर दिल,
कहाँ से लाये आप से रूठ जाने के लिए..!!
लाल साड़ी में खूबसूरत लगते है ऐसा वो हमेशा कहते है,
अब उन्हें कैसे बताएं हम तैयार भी तो उनके लिए ही होते है..!!
.jpg)
Saree on Red Shayari
आज भी उतनी ही खूबसूरत दिखती हो साड़ी में,
ये बात और है अब हमें निहारने की इजाज़त नहीं..!!
हमें पसंद नहीं ये छोटे कपड़ों वाली लड़कियां,
क्या तुम्हें साड़ी या चूड़ीदार के ऊपर छोटी बिन्दी लगानी आती है..!!
साड़ी एक महिला को एक ही समय में,
सेक्सी दिखने वाली सुंदर बनाती है..!!
.jpg)
साड़ी शायरी स्टेटस कोट्स
दिखती तो खूबसूरत हु मै मेरा क्या कहना,
जब भी साड़ी पहनूंगी मैं तो मुझे ऐसे देखते मत रहना..!!
वह हर रोज जींस या कपड़े पहन सकती है,
लेकिन एक साड़ी में एक भारतीय लड़की हमेशा ख़ुशी को महसूस करती है..!!
क्या आपको पता है की हमे साड़ी नहीं,
हम साड़ी को ख़ास बनाते है..!!
Also Read:
Shailesh Lodha Maa Kavita in English/Hindi [2023]
Top 100+ Desh Bhakti Shayari in Hindi (देशभक्ति शायरी)
Conclusion
हम आशा करते हैं दोस्तों / मित्रों आपको हमारा आज का लेख Saree Shayari in Hindi पसंद आया होगा। अगर आपको Saree Shayari in Hindi पसंद आई है तो आप इसे अपने दोस्तों, और फॅमिली के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से जरूर शेयर करे और आपको किस चीज से रिलेटेड शायरी चाहिए हमे निचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताए।