HomeShayari Dosti Par Shayari | दोस्ती शायरी हिंदी में

[BEST 101+] Dosti Par Shayari | दोस्ती शायरी हिंदी में

Dosti Par Shayari: आज हम इस आर्टिकल में Dosti Par Shayari से सम्बंधित कुछ बेहतरीन कलेक्शन लेकर आए है जो इस पेज पर हमने आज आपके पास प्रस्तुत किए हैं। निचे दिए गए शायरी पढ़ने के बाद आपको काफी आनंद आने वाला हैं। यदि आपको हमारा Dosti Par Shayari in Hindi का संग्रह अच्छा लगा तो आप अपने दोस्तों को जरूर शेयर करे।

दोस्ती ऐसी होनी चाहिए जो हमे और आपके मन के लुभावित करें। इस पेज पर हमने कुछ खास दोस्तो पर शायरी साझा की है। जो आप और हम कभी ने कभी ढूढ़ने की कोशिश जरूर करते हैं। दोस्ती में प्यार का एक अनमोल बंधन होता हैं, जिसका बिना जीवन अधूरा सा लगता हैं। एक अच्छा और सच्चा सबके दोस्त जीवन में हमेशा होना ही चाहिए ताकि आपकी परेशानियों के समय वो आपको जरूर काम आ सके हैं। खास दोस्त हमेशा खास होते हैं। वो आपके हर परेशानियों का निवारण करना जानते हैं।

Dosti%20Par%20Shayari%20(1)

Dosti Shayari

दोस्त एक भी होगा तो चलेगा पर,
फेक नहीं होना चाहिए..!!

यदि कोई आपकी गलती आपके मुंह पर कहने की ताकत रखता है,
तो आपके लिए उससे अच्छा दोस्त कोई और नहीं हो सकता..!!

दूर की दोस्ती भी बड़ी कमाल की होती है,
मिलना कहां होता है बस Online बात होती है..!!

Dosti%20Par%20Shayari%20(2)

Dosti Par Shayari in Hindi

कुछ अलग शौक है मेरे दुनियावालों से,
यार कम ही रखता हूँ पर बहुत ख़ास रखता हूँ..!!

जिंदगी की राहों में बहुत से यार मिलेंगे,
हम क्या, हमसे भी अच्छे हजार मिलेंगे,
इन अच्छे लोगों की भीड़ में हमें ना भूल जान,
हम कहां आपको बार बार मिलेंगे..!!

चेहरे से परेशानी दिल से मायूसी जिंदगी से,
दर्द और बस चले तो हाथों की लकीरों से मौत तक चुरा ले..!!

Dosti%20Par%20Shayari%20(3)

Dosti Mein Shayari

जब मोहब्बत हाथ छोड़ देती है,
तब दोस्त ही कदम से कदम मिलाकर चलते हैं..!!

हर दुआ मेरी क़ुबूल हो गयी है,
तेरे जैसी दोस्त जो मुझे मिल गयी है..!!

आपकी दोस्ती ने हमें जीना सिखा दिया,
रोते हुए दिल को हँसना सिखा दिया,
कर्जदार रहेंगे हम उस खुदा के,
जिसने आप जैसे दोस्त से मिला दिया..!!

Dosti%20Par%20Shayari%20(4)

Dosti Pe Shayari

न दोस्ती से रहे और न दुश्मनी से रहे,
हमें तमाम गिले अपनी आगही से रहे..!!

रिश्तो से बड़ी कोई चाहत नही होती,
और दोस्ती से बड़ी कोई इबादत नही होती..!!

प्यार और शोहरत सब तुझ पर कुर्बान है,
तू सिर्फ मेरा दोस्त नही है,
मेरे धड़कन की जान है..!!

Dosti%20Par%20Shayari%20(5)

Dosti Shayari Hindi Mein

लिफाफे में पड़े वो खत अब पुराने हो गए,
सच्चे दोस्तो से मिले अब हमे जमाने हो गए..!!

वो दोस्त मेरी नज़र में बहुत माईने रखते है,
जो वक़्त आने पर मेरे सामने आईने रखते है..!!

दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती है,
जिनसे दोस्ती हो जाती है,
वह लोग ही स्पेशल हो जाते है..!!

Dosti%20Par%20Shayari%20(6)

Dosti Shayari in Hindi

दोस्तो के बिना जिंदगी मुश्किल लगती है,
दोस्तो के साथ होने से ही,
जिंदगी में खुशी मिलती है..!!

हम को यारों ने याद भी न रखा,
जौन’ यारों के यार थे हम तो..!!

पत्थर तो हज़ारों ने मारे थे मुझे लेकिन,
जो दिल पे लगा आ कर इक दोस्त ने मारा है..!!

Dosti%20Par%20Shayari%20(7)

Dosti Ki Shayari in Hindi

तोड़ कर आज ग़लत-फ़हमी की दीवारों को,
दोस्तो अपने तअ’ल्लुक़ को सँवारा जाए..!!

मिरी वहशत मिरे सहरा में उन को ढूँढती है,
जो थे दो-चार चेहरे जाने पहचाने से पहले..!!

तू मेरा जिगरी है तेरी जुदाई सह नहीं सकते,
मेरे यारा हम तेरे बिना रह नहीं सकते..!!

Dosti%20Par%20Shayari%20(8)

Dosti Par Shayari 2 Line

मेरे दोस्त जो मजा तुझे तंग करने में है,
वो मजा किसी और चीज में कहां..!!

कम पढाई और ज्यादा मस्ती है,
ऐसी हम दोनों की हस्ती है..!!

नरम दिल सख्त मिजाज हैं हम,
दुश्मन हो तो रौंदे जाओगे,
हो अगर दोस्त तो सर का ताज कहलाओगे..!!

Dosti%20Par%20Shayari%20(9)

Dosti Par Status Shayari

खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है,
तन्हाईयों में भी एक गहरा राज़ है,
मिलते नही हैं सबको अच्छे दोस्त यहाँ,
आप जो मिले हो हमें खुद पर नाज़ है..!!

मैं भूला नहीं हूँ किसी को मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं ज़माने में,
बस थोड़ी ज़िन्दगी उलझी हुई है दो वक़्त की रोटी कमाने में..!!

दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना..!!

Dosti%20Par%20Shayari%20(10)

Dosti Par Sad Shayari in Hindi

मेरी मौत पे किसी को अफ़सोस हो न हो,
ऐ दोस्त, पर तन्हाई रोएगी कि मेरा हमसफर चला गया..!!

मुझको धुंड लेता है रोज किसी बहानोंसे,
दर्द हो गया है वाक़िफ़ मेरे ठीकानोंसे..!!

अमीर होता तो बाज़ार से खरीद लाता नकली,
गरीब हूँ इसलीये दील असली दे रहा हु..!!

Dosti%20Par%20Shayari%20(11)

Dosti Ke Liye Hindi Shayari

दिलों से खेलना हमे भी आता है,
पर जीस खेल में खिलौना टूट जाये,
वो खेल हमे पसंद नही..!!

काटो के बदले फूल क्या दोगे,
आँसू के बदले खुशी क्या दोगे,
हम चाहते है आप से उमर भर की दोस्ती,
हमारे इस शायरी का जवाब क्या दोगे..!!

आपकी दोस्ती की एक नजर चाहिए,
दिल है बे-घर उसे एक घर चहिए,
बस यूही साथ चलते रहो ‘ऐ दोस्त’,
ये दोस्ती हमे उम्र भर चाहिए..!!

Dosti%20Par%20Shayari%20(12)

Dosti Par Sher Shayari

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे..!!

प्यारी सी दोस्ती को सलाम हमारा,
आप कैसे हैं सवाल हमारा,
याद करते रहेंगे ये वादा हमारा..!!

सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते,
न किसी कि नजरों मे न किसी के कदमों में..!!

Dosti%20Par%20Shayari%20(13)

Dosti Ke Upar Shayari

तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो,
की दुनिया कहे काश ऐसा,
दोस्त मेरे पास हो..!!

लकीरें तो हमारी भी बहुत खास है,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है..!!

मेरा भाई तू मेरा यार है,
कैसे कहूँ तू ही मेरा पहला प्यार हैं..!!

Dosti%20Par%20Shayari%20(14)

Dosti Tutne Par Shayari

जब सुकून नही मिलता इश्क की बस्ती मैं
तब खो जाता हूं यारो की मस्ती मे..!!

हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों,
को नही रखते, दोस्तों के साथ रहने,
के लिए वक्त रखते है..!!

हमारी दोस्तों एक दूजे से ही पूरी है,
वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल है अधूरी..!!

Dosti%20Par%20Shayari%20(15)

Purani Dosti Par Shayari

बेशक दोस्त से फासला हो जाए,
मगर उसकी दोस्ती से फासला कभी मत करना..!!

उस दोस्त की दोस्ती पर दो लाइन में शायरी कैसे लिख दूँ,
उसके लिए तो एक पूरी किताब भी कम पड़ जाएगी..!!

दोस्ती में तो दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
ये महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है..!!

Dosti%20Par%20Shayari%20(16)

Dosti Par Pyar Bhari Shayari

काश सूखे फूल फिर से खिल जाए,
फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाए..!!

दोस्तो को हर बात बतानी पड़ती है,
उन्हें दोस्ती की याद दिलानी पड़ती है..!!

जब दुनिया ने हमारा साथ छोड़ दिया,
तब हमारे दोस्तों ने हमारा हाथ थाम लिया..!!

Dosti%20Par%20Shayari%20(17)

Dosti Par Shayari Hindi Mai

एक खूबसूरत सा रिश्ता यूं ख़त्म हो गया,
वो दोस्ती निभाते रहे और हमें इश्क़ हो गया..!!

दोस्ती तो वो है जो तेज़ बारिश मे भी,
चेहरे पर गिरे हुये आँसू पहचान लेती है..!!

शख्सियत अच्छी होगी तभी दुश्मन बनेगे,
वरना बुरे लोगो को देखता कौन हैं..!!

Dosti%20Par%20Shayari%20(18)

Dosti Par 2 Line Shayari

कौन कहता है कि मैं जिंदा नहीं,
बस बचपन ही तो गया है बचपना नहीं..!!

कौन कहता है की दोस्ती बराबरी में होती है,
सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर हैं..!!

दोस्ती में दोस्त, दोस्त का खुदा होता है,
महसूस तो तब होता है जब वह जुदा होता है..!!

Dosti%20Par%20Shayari%20(19)

सच्ची दोस्ती शायरी

दोस्तों से बिछड़ कर यह हकीकत खुली,
बेशक कमीने थे पर रौनक उन्हीं से थी..!!

दोस्त दवा से भी ज्यादा अच्छे होते हैं,
क्योंकि अच्छी दोस्ती की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती..!!

जनाब जहां पर सच्ची यारी होती है,
वहां पर कभी भी गद्दारी नही होती है..!!

Dosti%20Par%20Shayari%20(20)

गहरी दोस्ती शायरी

दोस्ती एक गुलाब है जो सबसे प्यारी है,
दोस्ती वह किताब है जो जग से न्यारी है..!!

मोहब्बत हो तो कलम और सियाही के जैसी हो,
और यारी हो तो शोले के जय और वीरू जैसी हो..!!

ढल जाती है हर चीज वक्त के सितम से,
पर सच्ची यारी कभी बूढ़ी नही होती..!!

Dosti%20Par%20Shayari%20(21)

Dosti Shayari Attitude

एक दोस्त खास रखो जो सच के जैसा कड़वा,
हो दूर रहे भले तुमसे पर मुश्किल वक्त,
में रहता खड़ा हो..!!

जहां पर तेरा साथ सब छोड़ देंगे,
निराश मत होना मेरे दोस्त,
वहां पर तुझे हम मिलेगे..!!

पुराने दोस्तों को दोस्ती जताना नहीं पड़ता है,
एक-दूसरे की कितनी परवाह है यह बताना नहीं पड़ता है..!!

Also Read: Latest 101+ Saree Shayari in Hindi 2023 – (साड़ी पर स्लोगन)

Top 100+ Desh Bhakti Shayari in Hindi (देशभक्ति शायरी)

Shailesh Lodha Maa Kavita in English/Hindi [2023]

Top 101+ Black Suit Shayari in Hindi – काला सूट पर शायरी

Conclusion

हम आशा करते है दोस्तों कि आपको Dosti Par Shayari पसंद आई होगी जिसे आप अपने बेस्ट फ्रेंड को शेयर कर उनके प्रति अपनी भावना या अपना प्यार प्रकट कर सकते है। आप अपने सोशल मीडिया के माध्यम साझा कर सकते है। व्हाट्सप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर भी आप स्टोरी लगा कर अपने दोस्तों को टैग कर सकते है।

Akash
Akashhttps://dailynewsguru.com
Welcome to Dailynewsguru.com! This is place to find best non-biased news, celebrities net worth, Bollywood & Hollywood Movies Informations, Quotes and many more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular