Desh Bhakti Shayari: क्या आप भी एक देश भक्त हो और अपने देश से प्यार करते हो? अगर हाँ तो आज मैं आपके साथ कुछ Desh Bhakti Shayari in Hindi शेयर करने वाला हु जिसे पढ़कर आप अपने देश के प्रति प्यार और भी ज्यादा हो जायेगा। देश भक्ति महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे लोगों को यह याद रखने में मदद मिलती है कि हमारे देश को आजाद कराने के लिए कितने लोगो ने अपनी जान को कुर्बान कर दी।
इसलिए आज के इस लेख में हम आपके लिए देश भक्ति शायरी लेकर आए है क्योकि यह दिखाने का एक तरीका है कि आपको अपने देश पर कितना गर्व है, और यह अन्य लोगों को भी अपने देश पर गर्व करने के लिए प्रेरित करने में मदद कर सकता है।
.jpg)
Desh Bhakti Shayari
आन देश की, शान देश की, इस देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है..!!
चले आओ मेरे परिंदों लौट कर अपने आसमान में,
देश की मिटटी से खेलो, दूर-दराज़ में क्या रक्खा है..!!
अगर मैं जन्म लू दुबारा इंसान में,
भगवन देना मिट्टी हिन्दुस्तान की,
होंठो पे गंगा हो हाथो में तिरंगा हो..!!
.jpg)
Desh Bhakti Shayari in Hindi
देशभक्ति की महक अब मेरे कपड़ों से भी आने लगी हैं,
अब तो मेरी धड़कन भी जय हिंद गाने लगी है..!!
अधिकार मिलते नहीं लिए जाते हैं,
आजाद हैं मगर गुलामी किये जाते हैं,
वंदन करो उन सेनानियों को,
जो मौत के आँचल में जिए जाते हैं..!!
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ..!!
.jpg)
Desh Bhakti Par Shayari
लिख रहा हूँ मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा..!!
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह,
ये तिरंगा नशा ये हिंदुस्तान की शान का है..!!
रात होते ही आप नींद में खो जाते है,
सूरज ढलते ही वो तैनात हो जाते है..!!
.jpg)
Desh Bhakti Shayari Status
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं..!!
लड़े जंग वीरों की तरह,
जब खून खौल फौलाद हुआ,
मरते दम तक डटे रहे वो,
तब ही तो देश आजाद हुआ..!!
मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ..!!
.jpg)
Desh Bhakti Shayari Quotes
सीने में जूनून और आँखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ,
दुश्मन की सांसे थम जायें, आवाज में इतनी धमक रखता हूँ..!!
कर चले हम फ़िदा जाने तन साथियो,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो..!!
कर जस्बे को बुलंद जवान,
तेरे पीछे खड़ी आवाम,
हर पत्ते को मार गिरायेंगे,
जो हमसे देश बटवायेंगे..!!
.jpg)
Desh Bhakti Shayari 2 Lines
एक दिया उनके भी नाम का,
रख लो पूजा की थाली में,
जिनकी सांसे थम गई हैं,
भारत माँ की रखवाली में..!!
बड़े अनमोल हे ये खून के रिश्ते,
इनको तू बेकार न कर,
मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई,
घर के आँगन में दीवार ना कर..!!
हम वतन के सिपाही है,
तन मन धन सब देश के नाम लिख जाएंगे,
जान तो क्या रूह भी देश के नाम कर जाएंगे..!!
.jpg)
भारत देश पर शायरी
आखरी तमन्ना है मेरी कि,
मातृभूमि की रगो में ऐसे उतर जाऊं,
जैसे बादल से पानी बन बरस जाऊं..!!
लहराएगा तिरंगा अब नीले आसमान पर,
भारत का नाम होगा सबकी जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिन्दुस्तान पर..!!
कैसे छोड़ दूं मोहब्बत करना,
मेरा देश ही मेरी जान है,
इस पर मेरा हर कतरा कुर्बान है..!!
.jpg)
दर्द भरी देशभक्ति शायरी
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नही,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नही..!!
मेरे देश के वीरो को ललकार ने की कोशिश मत करो,
ए दुश्मनों, वरना नाश नहीं सर्वनाश होगा..!!
वतन की मोहब्बत में खुद को तपाये बैठे है,
मरेगे वतन के लिए शर्त मौत से लगाये बैठे हैं..!!
.jpg)
Desh Bhakti Shayari 2023
देश पर आती रही है ना जाने कितनी सुनामिया,
लहू देकर जिन्होने बचाया उन बलिदानीयों को..!!
दिल में भरा है प्यार,
मन में उनके लिए सम्मान है,
जो सारे जहां से अच्छा है,
वो हमारा प्यारा हिंदुस्तान है..!!
लड़े जंग वीरों की तरह जब खून खौल फौलाद हुआ,
मरते दम तक डटे रहे वो तब ही तो देश आजाद हुआ..!!
.jpg)
Desh Bhakti Shayari 15 August
आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा अपनी ये पहचान हैं..!!
नसीब वाले है वो लोग जो वतन पर मिट जाते है,
मरके भी वो लोग अमर हो जाते है,
करता हु, उन्हें सलाम ऐ वतन पर मिटने वालों,
तुम्हारी हर सास में तिरंगे का नसीब बसता है..!!
जिन्हें पयार है मातृभूमि से, वो अपना खून बहाते हे,
माँ की चरणों में अपना प्राण न्यौछावर करते हे,
देश के लिए हसते हसते अपनी जान दे देते है,
वहीँ सपूत अंत में अमर शहीद कहलाते है..!!
.jpg)
Desh Bhakti Wali Shayari
जश्न आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को,
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को..!!
हर वक़्त मेरी आँखो मे मातृभूमि का सपना हो,
जब कभी मरू तो तिरंगा मेरा कफ़न हो,
और कोई तमन्ना नही है जीवन मे,
जब कभी भी जन्म लू तो भारत मेरा वतन हो..!!
आओ झुक कर सलाम करे उनको जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है,
खुशनसीब है वो खून जो देश के काम आता है..!!
.jpg)
Desh Bhakti ke Upar Shayari
सीने में जुनून, ऑखों में देंशभक्ति की चमक रखता हुँ,
दुश्मन की साँसें थम जाए आवाज में वो धमक रखता हुँ..!!
लिख रहा हूँ मैं अंजाम, जिसका कल आगाज आएगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा..!!
चूमा था वीरों ने फांसी का फंदा,
यूँ ही नहीं मिली थी आजादी खैरात में..!!
.jpg)
Desh Bhakti Shayari Tiranga
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं..!!
चैन ओ अमन का देश है मेरा,
इस देश में दंगा रहने दो,
लाल हरे में मत बांटो,
इसे शान ए तिरंगा रहने दो..!!
खून से खेलेंगे होली अगर वतन मुश्किल में है,
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है..!!
.jpg)
Desh Bhakti Emotional Shayari
इस देश के लिए शहीद होना कबूल है मुझे,
क्योंकि अखंड भारत बनाने का जूनून है मुझे..!!
इश्क तो करता है हर कोई,
महबूब पे तो मरता है हर कोई,
कभी वतन को महबूब बना के देखो,
तुझ पे मरेगा हर कोई..!!
अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,
इसीलिए तो मेरा भारत सबसे महान है..!!
.jpg)
Shayari on Desh Bhakti
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं..!!
भारत की फ़जाओं को सदा याद रहूँगा,
आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा..!!
खून से खेलेंगे होली अगर वतन मुश्किल में है,
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है..!!
Also Read:
Shailesh Lodha Maa Kavita in English/Hindi [2023]
Conclusion
हम उम्मीद करते है की ऊपर कुछ बेहतरीन Desh Bhakti Shayari दिए गए हैं और मुझे उम्मीद है कि आपको यह पसंद आई होगी। हमें कमेंट सेक्शन में बताएं कि आपको कौन सी देश भक्ति शायरी सबसे ज्यादा पसंद है और कृपया इस लेख को अपने दोस्तों, परिवार, और अन्य के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से जरूर शेयर करें।