इस लेख में, हमने हिंदी में Black Suit Shayari in Hindi का विवरण प्रदान किया है। हमें विश्वास है कि आपको यह बहुत आकर्षक लगेगा। इस लेख के माध्यम से, आप केवल एक बटन के क्लिक से ब्लैक सूट शायरी को अपनी प्रेमिका, पत्नी, बहन, दोस्तों के साथ व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आसानी से साझा कर सकते हैं।
ब्लैक सूट में लड़कियां बहुत ही सुन्दर और खूबसूरत लगती हैं। ब्लैक कलर हमेशा सभी लड़कियों के अलमीरा / वॉर्डरोब में अवश्य होता ही है। आप ब्लैक सूट को पार्टी, कॉलेज में और अपनी डेली लाइफ स्टाइल में पहन सकती हैं। ब्लैक सूट को आप किसी भी पार्टी और फंक्शन में भी पहन सकती है और ब्लैक सूट में हर कोई आकर्षक ही दिखता है।ब्लैक सूट सभी लड़कियों को पहनना पसंद होता है, रंग गोरा हो या सावला सभी पर ब्लैक कलर की सूट अच्छी लगती है। ब्लैक सूट में हर लड़किया बहुत ही गॉर्जियस दिखती है।
.jpg)
Black Suit Shayari
आज फिर वो काले रंग की सूट पहनकर आई है,
ऐसा लगता है अँधेरी रात में चाँद निकल आई है..!!
काली साड़ी, लाल लिपस्टिक, खुले बाल,
एक पुरूष की तपस्या भंग करने के लिए पर्याप्त है..!!
उससे कहो कि ये रंग मेरी कमजोरी है,
वो चुन कर काला सूट ना पहना करें..!!
.jpg)
Black Suit Shayari in Hindi
काला सलवार सूट पहनकर,
निकली हो कोई धमाल करोगी क्या,
यूँ बेपरवाह अंदाज से मत मुस्कुराया करो,
शहर में बवाल करोगी क्या..!!
काला सूट काला रंग कड़ाई का,
एक तो तेरी याद सताए दूजा फिक्र पढ़ाई का..!!
सूट सलवार में ये,
तेरा रुप निखरता है कुछ ऐसे,
रेशम के दुपट्टे से,
कोई चांद झलकता हो जैसे..!!
.jpg)
Black Suit Status in Hindi
लाल सूट में वो बहुत प्यारी लगती हैं,
पीले सूट में वो हमें हमारी लगती है,
हरा सूट उस पर जचता नहीं बिल्कुल भी,
काले सूट में वो दिल की बीमारी लगती है..!!
ना जाने कितने दिलों का वो क़त्ल करने आई है,
एक हसीना काली साडी पहनकर आई है..!!
की बेरंग महफ़िलों में भी वो जान भर गयी,
काली साडी में वो कत्लेआम कर गयी..!!
.jpg)
Black Suit Quotes
काली सूट ऊपर से रंग तुम्हारा गोरा,
जैसे काली रात में हो जैसे चाँद कोई चकोरा..!!
वो काली साडी पहनकर जब आती थी,
सारी कायनात ही संवार लेती थी..!!
काला सूट तुझ पर कमाल लगता है,
काजल भी आँखो में बड़ा फबता है..!!
.jpg)
काले सूट पर शायरी
काले सुट और खुले बालों पर,
तेरे होठों की लालिमा भी टशन ढाती है..!!
गज़ब हो तुम ये तुम्हारे नखरे कमाल,
पहनती हो जब तुम काली सूट लगती हो बवाल..!!
चेहरे की मुस्कान तेरी और भी कमाल होती,
बस काली सूट पर तेरी बिंदी भी लाल होती..!!
.jpg)
Black Suit Shayari in 2 Lines
ना जाने कितने दिलों का वो कत्ल करने आई है,
एक खूबसूरत हसीना काली सूट पहनकर आई है..!!
मुझे अंग्रेजी से ज्यादा हिंदी पसंद है,
काले सलवार सूट पर छोटी सी बिंदी पसंद है..!!
आज निकले हैं वह काला सूट पहन कर,
खुदा खैर करे इश्क़ क मरीज़ों की..!!
.jpg)
Black Suit Shayari For BF
बहूत हसीन थी तुम,
जब तुमने ब्लैक सूट पहना था,
यूँ तो तुम पर सभी रंग खूब खिलते थे,
पर ब्लैक रंग तुम्हारा भी था शायद,
तुम पर ही जँचता था..!!
लड़की बड़ी CUTE BLACK मेरा SUIT
न पिस्तौल न खंजर आंखो से करू SHOOT..!!
काला फैशन से बाहर है
किसी ने कभी नहीं कहा..!!
.jpg)
Black Suit Shayari For GF
काले सुट और खुले बालों पर,
तेरे होठों की लालिमा भी टशन ढाती है..!!
बचपन की ब्लैक एंड व्हाइट जिन्दगी में खुश थे,
जवानी के रंगीन दुनिया में केवल दर्द ही दर्द है..!!
हली दफा उनको काले सूट में देखा था,
आज भी मुझे काले रंग से और उनसे प्यार है..!!
.jpg)
Latest Black Suit Shayari
पहन कर काल सूट
वो ऊपर से बिंदी भी लगा लेती है,
लबों पे हल्की मुस्कुराहट से वो
सबको अपना दीवाना बना लेती है..!!
होगा मशहूर हुस्न शहजादियों के जमाने में,
मगर काली सूट पहन कर हम भी कमाल लगते है..!!
आज भी उतनी ही खुबसूरत दिखती हो काली सूट में,
ये बात और है की अब हमें निहारने की इजाजत नहीं है..!!
Also Read:
Shailesh Lodha Maa Kavita in English/Hindi [2023]
Latest 101+ Saree Shayari in Hindi 2023 – (साड़ी पर स्लोगन)
Top 100+ Desh Bhakti Shayari in Hindi (देशभक्ति शायरी)
Conclusion
मुझे उम्मीद है कि Black Suit Shayari in Hindi आपके लिए मददगार साबित हुई होगी। इसे अपने दोस्तों, गर्लफ्रेंड, वाइफ की ब्लैक सूट शायरी की तारीफ में जरूर शेयर करे।